Afwah
अफवाह
किसी घर को तूने,
आज़ बेरंग कर दिया,
आज़ बेरंग कर दिया,
मज़हब के नाम पर,
ए क्या हो गया?
ए क्या हो गया?
इंसानियत को शर्मसार करके,
कौन सा झंडा बुलंद हो गया?
हाथ में शोले हो
तो,
कब तक बचेगा?
कब तक बचेगा?
तूँ भी यतीम होगा,
तेरा भी घर जलेगा।
तेरा भी घर जलेगा।
वह घर,
जो तूँ जलाकर आया है,
जो तूँ जलाकर आया है,
उसके शोले,
अब भी वहाँ कायम है,
अब भी वहाँ कायम है,
वही नफरत,
अब वहाँ से उठेगी,
अब वहाँ से उठेगी,
वैसे भी चिंगारियों को,
शोला बनने के लिए,
शोला बनने के लिए,
एक अफवाह ही काफी है..
#rajhansraju
***********************
**********
#rajhansraju
***********************
(2)उम्मीद
**********
हमें संभलना आता है,
एक मौका तो दो,
एक मौका तो दो,
हमारा पडोसी,
अब भी हमारे साथ है,
अब भी हमारे साथ है,
क्या करे वह भी,
थोडा डरा, परेशान है,
थोडा डरा, परेशान है,
उसका भी घर है,
परिवार है,
परिवार है,
जब उसने,
पीछे से रुक जाने को कहा,
पीछे से रुक जाने को कहा,
मुझे लगा हमारे बीच,
अब भी भरोसा बरकरार है
#rajhansraju
*********************
चढ़ते-चमकते,
सूरज की चाहत में जीता है,
जबकि वह तो,
आगमन-प्रस्थान का मतलब,
बताता है,
अंधेरे से घबराना कैसा,
सुबह को फिर आना है,
खुद को देखना है,
उजाले को समझना है,
कुछ भी सदा के लिये नहीं है,
सिर्फ़ आना-जाना है,
यह अंतहीन सिलसिला,
हमारा मोहताज नहीं है
हर शख़्स मुसाफिर है
कुछ देर कहीं,
ठहर जाता है,
अपना सा लगने लग जाता है,
मगर सफर की शर्त यही है,
सब छोड़ कर जाना पड़ता है,
©️rajhansraju
*******************
(४)
और जब तुम कहते हो,
****************
➡️(13)Astitv
मेरे होने का जो एहसास रहता है
#rajhansraju
*********************
(३)चाहत
******चढ़ते-चमकते,
सूरज की चाहत में जीता है,
जबकि वह तो,
आगमन-प्रस्थान का मतलब,
बताता है,
अंधेरे से घबराना कैसा,
सुबह को फिर आना है,
खुद को देखना है,
उजाले को समझना है,
कुछ भी सदा के लिये नहीं है,
सिर्फ़ आना-जाना है,
यह अंतहीन सिलसिला,
हमारा मोहताज नहीं है
हर शख़्स मुसाफिर है
कुछ देर कहीं,
ठहर जाता है,
अपना सा लगने लग जाता है,
मगर सफर की शर्त यही है,
सब छोड़ कर जाना पड़ता है,
©️rajhansraju
*******************
(४)
फिर वही हुआ
***********
मै हैरान हूँ,
परेशान हूँ,
परेशान हूँ,
उससे ज्यादा शर्मसार हूँ,
क्या अब भी इंसान हूँ?
जब कत्ल होना,
करना, काम हो गया,
करना, काम हो गया,
ऐसे बेअक्ल की,
जानवर भी हैरान हो गए,
जानवर भी हैरान हो गए,
बिना सबूत,
जज और जल्लाद हो गए,
जज और जल्लाद हो गए,
इंसानियत जलाने चल दिए,
मंदिर-मस्जिद की आड़ में,
न जाने कब?
खुदा और भगवान हो गए,
खुदा और भगवान हो गए,
कहीं जमीन का धंधा है,
कहीं किसी का व्यापार है,
कहीं किसी का व्यापार है,
बिका है, झुका है,
इमान इस तरह,
इमान इस तरह,
गुलाम बन गया है,
वज़ूद किस तरह?
वज़ूद किस तरह?
किस गंगा में नहाएगा?
बता वज़ू करने कहाँ जाएगा?
जब रिसता हो खून,
तेरे ही जिस्म से,
तेरे ही जिस्म से,
और कितने दिन जिंदा रह पाएगा,
जिनको तूने यतीम किया है,
उनकी बेवा माँ,
तुम्हारे ही घर पर मिलेगी,
तुम्हारे ही घर पर मिलेगी,
तुम्हारी माँ, बहन,
बीबी की शक्लों में,
तुम्हारे साथ रहेगी,
बीबी की शक्लों में,
तुम्हारे साथ रहेगी,
तेरे बच्चे तुझे कातिल,
नहीं तो और क्या कहेंगे?
नहीं तो और क्या कहेंगे?
तुझे गीता-कुरान से क्या मिलेगा?
जब कोई पत्ता,
उसकी मर्ज़ी के बगैर नहीं हिलता,
उसकी मर्ज़ी के बगैर नहीं हिलता,
फिर तूँ किसके लिए,
बेवज़ह लड़ता है?
बेवज़ह लड़ता है?
अपने ही बच्चे के पास,
कुछ देर बैठ तो सही,
कुछ देर बैठ तो सही,
उसकी फटी किताब,
जो किसी मज़हब की दुकान पर,
नहीं मिलती,
नहीं मिलती,
उसके किस्मत कि लकीरें,
यहीं से बनती हैं,
यहीं से बनती हैं,
ऊपर वाला उसी के साथ,
उसी में चुपचाप बैठा है,
उसी में चुपचाप बैठा है,
चलो अच्छा है,
तेरे मज़हब वालों को यह पता नहीं है,
नई किताब,
नई जिल्द लाओगे,
नई जिल्द लाओगे,
उसे उस हसीन कल की उम्मीद,
वही देता है,
वही देता है,
और वह रोज़,
तुम पर यकीन कर लेता है।
तुम पर यकीन कर लेता है।
हाँ! तुमसे एक गुज़ारिस है,
जब कभी उसे नई जिल्द लाकर देना,
उसका रंग
लाल .. या ..
हरा.. न हो..
©️rajhansraju
*****************
लाल .. या ..
हरा.. न हो..
©️rajhansraju
*****************
🌹🌹❤️🙏🙏🙏❤️🌹🌹
*************
**********
******
**********************************************************
*********************************
my You Tube channels
**********************
👇👇👇
**************************
my Bloggs
************************
👇👇👇👇👇
*******************************************
**********************
⬅️(15)-Be-Shabd****************
➡️(13)Astitv
मेरे होने का जो एहसास रहता है
कहते हैं कब्र में सुकून की नींद आती है
ReplyDeleteअब मजे की बात ए है की ए बात भी
जिंदा लोगों ने काही है