Mango tree

आम का पेड़ 

***********
Mango tree
।। Sonai my village।।
गाँव से शहर की तरफ आते हुए, 
सड़क किनारे खूबसूरती ओढ़े, 
ए महाशय सदा की तरह चुपचाप खड़े थे, 
हमने कहा चलिए आपकी एक फोटो हो जाये
।। सोनाई मेरा गाँव।। 
****************************
(१)
बहुत दिनों बाद
नये पत्तों में उसको देखा, 
ए पतझड़ के बाद,
इस तरह से संवरने का,
मौसम आता है, 
एकदम अनजाना,
बिना पहचाना सा लगता है,
सबने उसे देखकर, 
यही सवाल पूछा, 
यह दरख्त, 
किसका है,
उसने कुछ नहीं कहा,
बूढ़ा "महुआ"
नये पत्तों के साथ, 
मुस्कराता रहा..
©️rajhansraju
************************
(२) 

जड़े बची हैं 

Mango tree
एक पौधे का जन्मभूमि छोड़कर, 
दूर जाना, 
फिर किसी और खेत कि, 
मिट्टी में जम जाना.
उसकी अपनी मर्ज़ी नहीं थी, 
पर! छोड़ना पड़ता है, 
उस मिट्टी को जहाँ जन्म लिया.
तोड़ना पड़ता है, 
उसी से नाता. 
कहीं भी बो दिया जाता है, 
जड़ ज़माने को, 
खुला छोड़ दिया जाता है.
पौधे अपनी जड़,
 नई मिट्टी में भी जमा लेते हैं.
नए रिश्ते, 
वहाँ के खाद-पानी से बना लेते हैं.
खुले आकाश की तरफ,
 अपनी बाहें फैलाए, 
हर किसी को अपने पास बुलाते.
अपनी ठंडी छांव लिए, 
बिना फ़िक्र 
धूप,गर्मी,बरसात में.
हमारे लिए, 
यूँ ही, 
खड़े रहते.....
©️rajhansraju
*************************

(3)

मीठा आम

Mango tree
आते जाते कुछ लोगों ने,
उसे पत्थर मारे,
फिर थककर,
उसी के पास बैठ गए,
इस साल मौसम अच्छा नहीं था,
वैसे भी आम का पेड़ है न,
हर साल उतने फल नहीं लगते,
अब बच्चों को कौन समझाए?
मीठास लाने और पाने में,
बहुत वक्त लगता है,
फिर उम्र का तकाज़ा भी है
अब उतने बौर नहीं आते,
और बोझ उठाया भी नहीं जाता,
पर उस बूढ़े दरख्त ने, 
अपनी आदत नहीं छोड़ी,
छांव लिए वैसे ही खड़ा है,
जो हर मुसाफिर का,
कुछ देर के लिए पड़ाव बनता है,
उसके जर्जर शरीर में,
अब बहुत कम,
फिर भी,
मीठे आम,
लगते हैं।
©️rajhansraju
Mango tree
*******'****************
🌹🌹🌹❤️❤️❤️❤️🙏🙏🙏🌹❤️❤️🌹🌹

      






***************
my facebook page 
****************

*************
facebook profile 
****************

*******************

**************************






*********************************
my You Tube channels 
**********************
👇👇👇



**************************
my Bloggs
************************
👇👇👇👇👇



*******************************************





**********************
⬅️(32)Munadi
*******************
➡️(30) Samvad
कुछ बचाने की ख्वाहिश हो तो 
संवाद करते रहिए
❤️❤️❤️❤️❤️🌹🌹❤️❤️
*******
(31)
*******
➡️(5) (9) (13)  (16) (20) (25)
 (33) (38) (44) (50)
🌹🌹🌹❤️❤️❤️❤️🙏🙏🙏🌹❤️❤️🌹🌹

Comments

  1. आम का खास हो जाना
    ए गजब कहानी है

    ReplyDelete

Post a Comment

स्मृतियाँँ

Cactus

Darakht

The comedian

Parinda

Chaukhat

Kunbh Diary

Fakir

kisan

The Door

an atheist