Nikamma

निकम्मा 

😀😀😀😀
यूँ खुश होकर, 
तालियाँ मत बजाओ,
यहाँ सवाल खुद को, 
पाने और खोने का है,
दर्द ए है कि खुद के मरने का, 
मातम भला कैसे मनाए?
जबकि अब भी,
गरदन बहुत कसके दबी है,
मुँह टेढ़ा हो गया है,
और जीभ ऐंठ गयी है,
सिर्फ एक ही कमी है
मरने वाली feeling नहीं दिखती,
कमबख्त शक्ल ही ऐसी है,
लगता है हँस रहा,
वैसे ही जैसे बिना चेहरे वाले,
कंकाल होते हैं,
जो चेहरों पर हंसते है,
वो न तो अपना,
न तो दूसरों का चेहरा देखते हैं,
अब उन्हें ए मालूम है,
असल में जो है,
उसमें आँख नहीं है,
और चेहरों में कोई फर्क नहीं है,
अब वह चेहरे के साथ भी हंसता है
हश्र चेहरे का,
उसने, जबसे जाना,
उसके चेहरे पर, 
अनायास हंसी रहने लगी,
उसके यूँ हँसते रहने पर,
उस पर बेहया होने का इलजाम,
लगता है,
कैसा निकम्मा है,
देखो,
अब भी,
कैसे हँस रहा है।
😁😁😁😁😁
rajhansraju
******************************

नालायक

********
वह घर लौट कर आया,
हर तरफ सन्नाटा पसरा है, 
सभी कुछ अपनी जगह पर,
बड़े सलीके से रखा है, 
पिछले हफ्ते कुछ सामान, 
इस कमरे में छूट गया था,
वह अब भी,
वेसे ही पड़ा है, 
भला वह नाराज किससे हो,
जब घर में अकेला हो, 
सब कहते हैं,
वह बड़ा खुश नसीब है, 
उसके सभी बच्चे,
बडे काबिल निकले, 
जो उससे दूर,
किसी और शहर में रहते हैं, 
सभी सक्षम हैं
किसी को किसी और की,
जरूरत ही नहीं है, 
कोई शिकायत करने
सुनने वाला भी नहीं है, 
फिर क्यों कुछ सही नहीं है,
एक बाप, 
और तन्हा उदास हो जाता है
क्यों कि, 
जो बच्चे जिद करते, 
अब साथ नहीं हैं, 
ऐसे में तो यही लगता है, 
काश कोई संतान, 
थोड़ी सी नालायक होती,
दिन-रात, लड़ता-झगड़ता,
जिद करता,
मगर साथ होता।.. 
©️rajhansraju
*****************************

बे-मकसद

**********
जब वह 
कहीं खामोशी से बैठे होता हैं,
उनको लगता है
वो बेमकसद और बेकार हैं,
तब काम आती है
हुनर आवारगी की,
वह निकल पड़ता है
अनजानी राहों पर,
भटकता रहता है,
उसे भी पता नहीं होता,
वह रोज क्या ढूँढता रहता है?
इन रास्तों से लौटना नहीं चाहता,
पर क्या करे थक जाता है,
क्यों कि कुछ मिलता नहीं है,
फिर वही पछतावा क्यों निकला घर से।
जब सब कुछ पास में होता है,
वह नजर नहीं आता है,
जिस चीज को आदमी बाहर ढूँढता है,
वह अंदर बेकार पड़ी है,
थोड़ा सुकून से बैठो,
इतनी जल्दी भी क्या है?
गौर से देखो
इस वक्त पास में क्या है?
तूँ है!
तूँ जिंदा है!
ए एहसास
बहुत है।
©️rajhansraju
*******************************
**********************
🌹🌹🌹❤️❤️❤️❤️🙏🙏🙏🌹❤️❤️🌹🌹

      








**********************************************************







*********************************
my You Tube channels 
**********************
👇👇👇



**************************
my Bloggs
************************
👇👇👇👇👇



*******************************************





**********************
***********************
➡️(22) Mukhauta
🌷🥀🥀🌷
*****
(23)
******
➡️(5) (9) (13)  (16) (20) (25)
 (33) (38) (44) (50)
🌹🌹🌹❤️❤️❤️❤️🙏🙏🙏🌹❤️❤️🌹🌹

Comments

  1. कहते हैं कब्र में सुकून की नींद आती है
    अब मजे की बात ए है की ए बात भी
    जिंदा लोगों ने काही है

    ReplyDelete

Post a Comment

स्मृतियाँँ

Hindu Jagriti

Yogdan

Ram Mandir

Teri Galiyan

Darakht

agni pariksha

Sangam

Ek Kahani

Be-Shabd

Parinda। The Man Who Wanted to Fly