Posts

post mortem

Image
 धरोहर ********* (1) मेरा पता *********** आज मैंने,  अपने घर का नंबर मिटाया है,  और गली के माथे पर लगा,  गली का नंबर हटाया,  और हर सड़क की,  दिशा का नाम पोंछ दिया है,  पर! अगर आपको,  मुझे जरूर पाना है,  तो हर देश के,  हर शहर की,  हर गली का द्वार,  खटखटाओ,  यह शाप है,  एक वर है,  और जहां भी,  आजाद रूह की झलक पड़े,  समझना वह मेरा घर है,  ।। अमृता प्रीतम।।  * ************************** (2) Postmortem   गोली खाकर  एक के मुंह से निकला- "राम" दूसरे के मुंह से निकला-  "माओ" लेकिन तीसरे के मुंह से निकला -  "आलू" पोस्टमार्टम कि रिपोर्ट है  कि पहले दो के पेट  भरे हुए थे.  (सर्वेश्वरदयाल सक्सेना) ******************************* (3) कहीं पे धूप की चादर बिछा के बैठ गए कहीं पे शाम सिरहाने लगा के बैठ गए । जले जो रेत में तलवे तो हमने ये देखा बहुत से लोग वहीं छटपटा के बैठ गए । खड़े हुए थे अलावों की आंच लेने को सब अपनी अपनी हथेली जला के बैठ गए । दुकानदार तो मेले में लुट गए यारों त

Yatharth

Image
  यथार्थ  ********* सुबह के वक़्त,  नुक्कड़ की दुकान पर,  काफी भीड़ थी,  कई रंगों के,  बैनर पोस्टर लिए लोग खड़े थे।  भरपूर नाश्ता किया,  दोपहर में,  कहीं और खाने का प्रबंध था,  शहर में एक दिन की मजदूरी,  कम से कम दो सौ रूपए है,  इससे कम में कोई तैयार न था,  जैसे तैसे साथ में , नाश्ते और खाने से बात बन गई,  बंद कराने की तयारी पूरी हुई, नए लाठी डंडे दिए  गए, कुछ नए नारे तख्तियों पर लिखे,  नेताजी ने क्रीज़ टाईट की,   कुछ ने कुरता-पजामा,  तो कुछ ने चमचमाती,   सफ़ेद पैंट शर्ट पहनी,  पैरों में बड़ी कंपनी का स्पोर्ट शू। मीडिया चौराहे पर तैनात है,  नेताजी का जलूस चल पड़ा,  कुछ ठेले, खोमचे वालों को हडकाया, साईकिल, रिक्शे से हवा निकाली,  कमज़ोर दुकानदारों की शटर गिराई, बड़ी दुकाने ज्यादातर इन्हीं की थी,  पास खड़ी गाड़ियों में,  इन्हीं का सामान था। चौराहे पर,  किसी सरकार का पुतला फूँका गया ?  वैसे यह पुतला,  सफ़ेद कुर्ता-पजामा,पहने था,  शायद नेताजी का ही पुराना कपड़ा था, उन जैसा ही था। फोटो खिचाई की रश्म,  बखूबी निभाई गई,  स

Khud ki khoj

Image
खुद की खोज  **************   वह नही मानता,  किसी रामायण,  बाइबल, कुरान को, मन्दिर या मजार को, लगाए जाने वाले भोग, बांटे जाने वाले प्रसाद को, किसी का भगवान त्रिशूल लिए है, किसी का तलवार। भूख से मरने वालों की किसे है परवाह, हर कोई रखता है चाहत, ताकत, पैसे और शोहरत की, इसके लिए कोई गुरेज नहीं, अपने हाथों ख़ुद को बेचना, ख़ुद की दलाली को,  लाचारी और बेबसी कहना, फ़िर कुछ देर पछता लेना। ईश्वर के नाम पर जेहाद, सब लोग डरे, सहमे, ख़ुद की पहचान से डरते। लिए हाथ में खंजर ख़ुद को ढूँढ़ते, कत्ल किया ख़ुद को कितनी बार, धर्म और मजहब के नाम। एक और मसीहा, एक नया दौर, डर और खून का बढ़ता व्यापार। हर तरफ़ एक ही रंग, हरा या लाल, पैसे के लिए खून या खून के लिए पैसा, फर्क नहीं मालूम पड़ता। यह दुनिया किसने क्यों बनाई, लोंगों को एक दूसरे का खून,  बहाना किसने सिखाया। खुदा ने तो केवल इन्सान बनाए थे, ये हिंदू और मुसलमान कहाँ से आए?  साथ में रामायण और कुरान लाए, लड़ने का सबसे अच्छा हथियार,  धर्म की आग, जात की तलवार। धार्मिक होने का अर्थ

Kaal Chakr

Image
काल चक्र  ******** अतीत, वर्तमान को देखकर दुखी है,  वह क्यों भविष्य के सपनों  में खोया है . वक्त के हर लम्हे की यही कहानी है,  वह आज से खुश नहीं, उसके यादों और सपनों में, कल से कल तक की दूरी समाई है.  आज हर पल साथ होता है,  अतीत और आगे की सिर्फ बातें हैं , वक्त फासलों को,  लम्हों में तय करता है, धीरे-धीरे सब बदल जाता है,  हम कुछ नहीं समझ पाते. यह आज जो कभी कल था, बीता हुआ कल बन जाता है,  कहने सुनाने की बातें हैं, यादों में रह जायेंगी.  कल, आज, कल में जो होना है,  एक पल में हो जाता है , आदमी अफ़सोस करता,  सोचता रह जाता है.  वक्त शदियों का फासला,  पल-पल में तय कर जाता है .. ©️rajhansraju  *************************

Patang। kite fly without feathers

Image
पतंग  ******* पतंग डोर से कट के,  दूर चली जाती है,  उसे लगता है,  वह आसमान की ऊँचाइयाँ,  छू लेगी. हवा के झोंके,  दूर-दूर ले जाते हैं, कहाँ फसेगी,  कहाँ गिरेगी,  कोई भरोसा नहीं होता. हवाओं का रुख,  हमेशा एक सा नहीं होता,  बिना डोर पतंग,  कहीं भी गिर सकती है. जब तक डोर ने थामा है,  हवा के सामने डटी,  खूब ऊपर उठी है. डोर ने उसे आसमान की,  छत पर बिठाया,  पतंग ने ऊपर से दुनिया देखी, सब छोटा और खोटा नज़र आया,  डोर की पकड़ का एहसास,  कम हो गया, और ऊपर उठने,  दूर जाने कि कोशिश में,  डोर छूट गयी.  पतंग अकेली,  आसमान की हो गयी. हवाओं के साथ खेलती,  उड़ती रही,  कुछ देर में ही,  हवाओं ने रुख बदल लिया, पतंग को डोर  कि याद,  आने लगी,  अब वापसी का,  कोई तरीका नहीं था. काफी देर तन्हा भटकती रही,  आखिर थक गयी,  किसी अनजानी जगह,  बैठ गयी, डोर का इंतजार करने लगी  ..  #rajhansraju 🥀🥀🥀🌷🌷🌷 *********************** (2) बेटियाँ  ********** मौसम कितनी जल्दी बदल जाते हैं , जब एक आता है , दूसरा चला जाता है . यादें ही बची रह ज