Posts

Showing posts with the label an article

Yogdan

Image
योगदान  ❤️❤️❤️ बिना शिकायत जो कर सकते हैं बस उतना ही करना है  बिना नाम पूछे, बिना बताए पुराने कपड़े, बर्तन, जूते, चप्पल  जो काम के नहीं तुम्हारे हैं  कोई एक जगह तय कर लो  जहाँ जरूरत मंद आते जाते हों  वहीं रख देना है  कबाड़ से मुक्त हो जाना है  कोई एहसान नहीं किया तुमने  यह ख्याल बहुत जरूरी है  न फोटो लेनी है, न जिक्र करना है  शर्त बस इतनी है, गुमनाम रहना है  जो कर सकते हो, बस उतना ही करना है  ©️Rajhansraju  ******** पुराना शहर  हर शहर हर शहर में  एक पुराना शहर  अब भी बरकरार है  वहां वक्त  न जाने कब से ठहरा हुआ है  उसकी उम्र बहुत है  मगर वह बूढ़ा नहीं होता  पूरे शहर की पहचान  उसी से बनती है  अपने शहर को जानना हो तो  पुराने शहर में जाना पड़ता है  ©️Rajhansraju   कोशिश बहुत कुछ जैसा चाहते थे  नहीं हुआ तो क्या हुआ  तुम हो यही बहुत है हमारे लिए  मेरी कोशिश जारी है  मैंने हार नहीं मानी है  लड़ रहा हूँ  तुम्हारे लिए  ©️Rajhansraju  दु:ख जब जो नहीं है  उसकी कमी  हरदम खटकने लगे  तब जो है  उसकी कद्र नहीं रह जाती है  वह दुख ढूंढने में माहिर है  जो सारी खुशियों पर  भारी पड़ जाती है ©️Rajhansraju 

Cinema and society

Image
 हमारा सिनेमा और समाज  हमारी फिल्मों की जो यात्रा है वह आमतौर पर कथित या  घोषित तौर पर खुद को सस्ता, हिंसक, अश्लील बिकाऊ साहित्य का अपडेटेड वर्जन बनाना भर है जो इंटरनेट की वजह से एक हो चुकी दुनिया में ग्लोबल मार्केट से पैसा कमाने की अपार संभावना में खुद के लिए पर्याप्त हिस्सा हासिल करने की कोशिश भर लगती है जहां असीमित अपार धन कमाया जा सकता है। इनका मकसद किसी की दशा सुधारना या कोई दिशा दिखाना नहीं है।         वैसे समाज में सभी चीजें एक साथ चलती रहती है और साहित्य, सिनेमा में भी एक साथ सभी के लिए कुछ ना कुछ उपलब्ध होता है। किसी के लिए भी दर्शक, श्रोता, पाठक कभी कम नहीं होते और न वहां पैसों की कमी होती है बस अपनी बात, अपने कंटेंट को सही ढंग से परोसना आना चाहिए अखबार और किताब अभी भी छप रहे हैं। जापान हो या अमेरिका सभी जगह उनकी छपाई और गुणवत्ता निरंतर बेहतर हुई है या यूं कहें कि पहले से ज्यादा काम हो रहा है क्योंकि कागज और स्याही की खुशबू लोगों को कागज के करीब ले आती है इसमें कोई संदेह नहीं है जहां वह कुछ लिखता-पढ़ता, हाँ सबसे बड़ी बात वह छुअन महसूस करता है।        हमारी फिल्में किस तरह की