दरवाज़ा | The Door : किवाड़
"मैं हूँ न" ********** ****** दरवाज़ा दीवार पर, इस तरह अटका है, जैसे बेमन अनमने से, कोई कहीं पर, न जाने कब से, ठहरा हुआ है, अब वह इतने सलीके से, खुलता-बंद होता है, उसके होने का, किसी को, पता नहीं चलता है, एकदम बेजुबान लगता है, जबकि वह तो, बहुत आवाज करता था, कौन यहाँ से आया गया, पूरे घर से कहता था। इस बात की हर तरफ चर्चा हैं, फलाने के घर का, दरवाजा बदल गया है, वह भी औरों की तरह हो गया है, दरवाजा दीवार में खोता जा रहा है, अब किसी को, दस्तक देने की जरूरत नहीं होती, आने जाने वालों की, कोई पैमाइश नहीं होती, जिसकी मर्जी, जब हो आए-जाए, उसका होना, होने जैसा नहीं है, आहिस्ता-आहिस्ता दरवाजा, कुछ और बन गया है। तमाम दीवारों से एक मकान, बन तो जाता है, पर घर बनाने के लिए, उसमें दरवाजा, और कुंडी लगाना पड़ता है, जब कभी कोई आहट, या दस्तक होती है, तभी कुंडी चटखने की, आवाज आती है, वहीं चौखट से कोई देख लेता है, आसपास क्या, कैसा है? समझ लेता है, इत्मीनान होते ही, दरवाजे की कुंडी चढ़ा देता है, यह कुंडी और द...