israel hamas war
युद्ध और बेबसी जब भी युद्ध हुआ सबने यही दावा किया वह सही हैं क्योंकि यह लड़ाई वह अपनी पहचान बताने बचाने के लिए लड़ रहे हैं जबकि यह अपनी-अपनी बर्बरता-क्रूरता, निर्ममता जताने का मौका है भला कैसे छोड़ दे कोई अपनी फितरत उसने बताया वह अब भी इंसान नहीं बन पाया है वह जानवरों से भी बद्तर है क्योंकि जानवर तो जंगल में रहते हैं और जंगल के अपने नियम है वहां जिंदा रहने की कुछ शर्त है पर हमने तो अपने अंदर एक अंधेरा जंगल सहेज रखा है जिसमें कोई नियम नहीं है हम कौन से जानवर हैं आज तक पता नहीं है शिकार करते हैं होते हैं। पर इंसान जब इंसान को मारता है तो वह शिकार नहीं करता है वह अपनी हदें बताता है वह इंसान नहीं है। जानवर कहलाने लायक भी नहीं हालांकि हमारे पास शब्द है भावनाओं कि अभिव्यक्ति के तरीके है मगर किस काम के जब सिर्फ बंदूक गोला बारूद से काम होता हो यही सच है हम ऐसे ही हैं बस सच स्वीकार क...