आत्महत्या | Killing oneself
खुदकुशी वैसे भी, यहां हमेशा के लिए कौन आया है, फिर किसी को मार देना, या खुद को मार लेना, अच्छा तो नहीं है, एक न एक दिन, यह जिंदगी, खुद ही खत्म हो जाती है, क्योंकि सदा के लिए, कोई यहां रहता नहीं है, फिर इसको ऐसे खत्म कर देना, अच्छा नहीं है, वजह कुछ भी हो, तुम्हें हो सकता है, वाजिब लगती हो, अब कोई रास्ता नहीं है, यही सोचा हो, पर यकीन मानो, यह रास्ता ठीक नहीं है, रोज हादसे होते रहते हैं, जिंदगी का कोई मोल नहीं है, माना जीना इतना आसान नहीं है, पर यह बात तो सबको मालूम है, इसमें कुछ नया तो नहीं है, जिंदगी बड़ी मुश्किल से चलती है, जिसमें सिर्फ रोटी की, जरूरत नहीं होती है, सवाल केवल रोटी का हो, बस जिंदा रहना हो, तब किसी को दिक्कत नहीं है, पर ऐसा होता नहीं है, और भी बहुत कुछ है, न जाने कौन सी कमी, कब अखरने लगती है, सब...