sanatana dharma
टूलकिट ******** चुनाव की तैयारी शुरू हो गई नया टूल किट आ गया है अब उसी की चर्चा है कोई यूरोप, कोई अमेरिका में है और वहीं से तैयारी कर रहा है पहले से खतरनाक वाले, नरेटिव गढ़ रहा है पड़ोसी ने भी कमर कस ली है उसकी funding बढ़ गयी है अभी तक जो दशकों से सत्ता में थे एक दशक में ही टूट गए हैं उनके लोग जो सभी पदों पर थे धीरे-धीरे कहीं के नहीं रह गए हैं यही बात सबसे ज्यादा खटक रही है क्योंकि सारी इनकम बंद हो गई है किसी की गर्दन फंसी है तो किसी की दुम दबी है ED CBI पीछे पड़ी है। सच्चे हो तो डर कहे का? कैसे, कितना, कहां सा आया? बस इतना ही तो बतलाना है 🌹🌹🌹🌹 🌹🌹🌹🌹 to visit other pages (1) (2) (4) (5) (6) (8) (10) (11) (12) (13) (15) (16) (20) (25) (33) (38) (44) (50) (60) (65) (70) (72) ...