post mortem
धरोहर ********* (1) मेरा पता *********** आज मैंने, अपने घर का नंबर मिटाया है, और गली के माथे पर लगा, गली का नंबर हटाया, और हर सड़क की, दिशा का नाम पोंछ दिया है, पर! अगर आपको, मुझे जरूर पाना है, तो हर देश के, हर शहर की, हर गली का द्वार, खटखटाओ, यह शाप है, एक वर है, और जहां भी, आजाद रूह की झलक पड़े, समझना वह मेरा घर है, ।। अमृता प्रीतम।। * ************************** (2) Postmortem गोली खाकर एक के मुंह से निकला- "राम" दूसरे के मुंह से निकला- "माओ" लेकिन तीसरे के मुंह से निकला - "आलू" पोस्टमार्टम कि रिपोर्ट है कि पहले दो के पेट भरे हुए थे. (सर्वेश्वरदयाल सक्सेना) ******************************* (3) कहीं पे धूप की चादर बिछा के बैठ गए कहीं पे शाम सिरहाने लगा के बैठ गए । जले जो रेत में तलवे तो हमने ये देखा बहुत से लोग वहीं छटपटा के बैठ गए । खड़े हुए...