Posts

Teri Galiyan

Image
तेरी गालियां  तुम्हारी तंग गलियों से गुजर कर  जब मैं पहुंचा मुझे एहसास हुआ  तुम्हें कोई दिक्कत नहीं होगी  मेरे घर तक आने में  क्योंकि मेरे घर का रास्ता  इसी तरह की गलियों से गुजरता है मेरा घर भी ऐसा ही है सब चीजें एक जगह न जाने कितने सालों से ऐसे ही दुरुस्त हैं हम सबको  एक दूसरे की आदत हो गई है कोई किसी को  बदलना नहीं चाहता क्योंकि पहले खुद को  बदलना पड़ेगा फिर कमबख्त कौन  यह सिलसिला शुरू करे रोज बदल जाना कोई अच्छी बात तो नहीं है तुम न जाने कब  लौटकर आ जाओ और हम वैसे न मिले जैसा तुम छोड़कर गये थे फिर हमें तुम पहचानोगे कैसे ©️Rajhansraju 🌹🌹🌹🌹🌹 to visit other pages     (1)   (2)     (4)   (5)   (6)     (8)   (10) (11)   (12)   (13)     (15) (16)   (20)   (25)   (33)   (38)   (44)   (50) (60)   (65)   (70) (72)     (80) (90) रिश्तेदार  **** यह जिंदगी का सफर   बड़ा अजब गजब सा है  हमें पता ही नहीं चलता  कब हम  अपनों के बीच  रिश्तेदार और मेहमान बन जाते हैं ©️Rajhansraju 🌹🌹🌹🌹 Fashion   **** छोरा फैशन की गाड़ी में  मस्त सवार है रंग बिरंगी जुल्फें  सतरंगी धमाल है  चले बलखा के... चले बल

Ram Mandir

Image
जय राम जी    कुछ ऐसा  जो खोया हुआ था  क्या, किससे कहें  न शब्द न आकार  कुछ भी नहीं  मेरे पास  अंदर कुछ खाली सा उसकी तलाश जारी रही  एक वेदना  सदा सताती रही  आज कुछ तो मिल गया तभी एक सुकून आया है  हलांकि घाव  अब भी काफी गहरा है उसी के भरने की प्रतीक्षा है  ©️Rajhansraju  ****** हमारी कहानी   मैं राम को अपने कैसे मानूं  यह मेरी इच्छा पर छोड़ दो  मैं अच्छा हूँ या बुरा  मेरी चर्चा छोड़ दो मैं जैसा भी हूँ  मुझको मेरे हाल पर छोड़ दो मुझमें थोड़ी कम अकल है या फिर समझ बड़ी है  मैं जय सियाराम कहूँ  या फिर जय श्री राम  मेरी मर्जी पर छोड़ दो मैं किस घट में ढूंढूंगा  या फिर कैसे  पहुँचुंगा उन तक  इसकी फिक्र मत करो  आज नहीं तो कल  मैं उनसे मिल लूंगा  कोई भी रूप सही  मेरी इच्छा होगी जैसी उनको कैसे भी गढ़ लूंगा इसकी फिक्र तुम मत करो  मैं अपना समझ लूंगा  यह बात  जो तुम समझा रहे हो  सच बोलो  क्या तुम समझ गए हो  या फिर ऐसे ही तुमने भी  एक दुकान खोल रखी है  और तुम भी  कुछ बेच रहे हो  अब तक ऐसे ही  कितनी बातें कही गई है  कुछ लोगों ने तो  न जाने क्या-क्या गढ़ दिया है  राम के बदले रावण को ही  जैसे अब पूजने ल