Posts

Chai

Image
 एक प्याली चाय  मैंने कितनी बार कहा है चाय के लिए मत पूछा करो यही तो एक चीज है जिसे पीते हैं बस थोड़ी थोड़ी देर पर थोड़ी थोड़ी मिलती रहे तो क्या हर्ज है? और हर बार जब तुम पूछते हो तो लगता है तुम्हें बनाने में दिक्कत है या पिलाने में परहेज? पर हम तो ठहरे पूरे चहेड़ी चाय के लिए बेहया बन जाते हैं और मुस्कराहट के साथ पियेंगे क्यो नहीं पियेंगे कहके चाय का जयघोष कर देते हैं   फिर कुछ देर में चाय हाजिर हो जाती है और जानते हैं कभी एक चाय किसी एक के लिए नहीं बनती मतलब न तो कप न चाय अकेले होती है चाय की यही खूबी है हमेशा साथ में पी जाती है वह आधी कप हो या पूरी इससे क्या फर्क पड़ता है बस चाय पीनी है इसलिए पीते हैं क्योंकि हम कुछ और नहीं पीते कुछ और पीने का मतलब तो समझ ही रहे हो अगर यह चाहते हो कुछ लोग कुछ और न पिएं तो फिर बस यूँ ही चाय पिलाते रहो वैसे चाय से आगे चाय पीने वाले जा भी नहीं पाते क्योंकि जो चाय पीते हैं उनकी हद चाय तक ही होती है हाँ कभी-कभी अच्छी कॉफ़ी मिल जाए तो अच्छा लगता है मगर कॉफी में वह चाय वाली बात नहीं आती है जैसे चाय में काफी वाली नहीं आती बस एक आदत पड़ जाती है वही मन को भाने

Manipur viral video

Image
....  to मणिपुर   तुम जिंदा नहीं हो तुममे  आदमी होने का दंभ  खोखला है  क्योंकि तुम जिंदा नहीं हो  इतना गिर गए हो  मुर्दा कहलाने लायक नहीं हो  यह जो तुमने किया है  पहली बार नहीं है  ऐसा तो कब से  होता आया है  जगह कौन सी है  क्या फर्क पड़ता है  जरा सा शोर है  फिर सब पहले जैसा हो जाएगा  वह कोई और नहीं  मेरी माँ बहन बेटी है  बस इतनी सी बात समझनी है  जिसकी पहली शर्त यही है  हम जिंदा हों  सोचिए पूरी भीड़ में  एक भी आदमी  आदमी नहीं था  और उनमें कोई  जिंदा नहीं था ©️Rajhansraju    ***** ***************** you are here on  page No  (84) ********** to visit other pages     (1)   (2)     (4)   (5)   (6)     (8)   (10) (11)   (12)   (13)     (15) (16)   (20)   (25)   (33)   (38)   (44)   (50) (60)   (65)   (70) (72)     (80) *********** पुरुषवादी मानसिकता  ******* महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को समझना हो तो वही पुरुषवादी मानसिकता पहले समझनी होगी। जब तक यह विकृत सोच समाज के किसी भी कोने में रहेगी ऐसी घटनाएं होती रहेंगी और हमें ऐसे ही शर्मशार होते रहना पड़ेगा। इस बात का जवाब काफी पहले साहिर लुधियानव