Posts

Chaukhat

Image
  चौखट   चौखट जिस दीवार में था उससे जब दरवाजा टकराया कुंडी का निशान दीवार पर उभर आया दरवाजा मुस्कराया, उसने पूरी ताकत लगाया था दीवार पर इस तरह के न जाने कितने निशान हैं और दीवार होने का मायने भी तो यही है जब हवा चले दरवाजा बेकाबू हो जाए बार बार लड़ने को आतुर हो जाए दीवार अडिग अडोल निश्चिंत आहिस्ता से दरवाजे को आगोश में ले लिया कुंडी लगते ही दरवाजा स्थिर हो गया दीवार के गले लगकर सुरक्षित हो गया ©️RajhansRaju जिंदगी ***** यूंँ ही बेवजह हंसते हैं एक दूसरे की उंगली थामकर रखते हैं तेरे बिन मैं कहांँ कुछ हूंँ मेरा वजूद तूंँ है मैं तुझसे हूंँ ऐ जिंदगी .. कोई गिला नहीं तुझसे कितना कुछ दिया मुझको मैं हूंँ .. इस बात का शुक्रिया तुझको ©️RajhansRaju आईना  आइने को खुद से शिकायत है पहले जिंहें देखता था नजर नहीं आते सब एक जैसे लगने लगे हैं कहीं वह भी चेहरा तो नहीं बन गया बाजार का दस्तूर निभाने लग गया हो सदा आइना बने रहना आसान तो नहीं है ©️RajhansRaju अपना हिस्सा अपने हिस्से में जो जितना है उतना ही तो मिलता है लाख जतन कर ले कहां कुछ होता है बहुत लड़ा इससे उससे, पर कुछ ना बदला अब तक थक कर...

The comedian

Image
 भारत के जोकर  ई हमरे भारत के लाल हैं एजेंडा पर सवार हैं टूल किट का कमाल है वैसे तो हैं प्रवक्ता किसी के पर कहते है खुद को निष्पक्ष उदार है सेक्यूलर हैं लोकतंत्र के प्रहरी स्वतंत्र आवाज़ के पैरोकार हैं कलाकार हैं कथित पत्रकार हैं सिनेमाई अंदाज है कहानी कविता का यही इनके आधार है बेंच लेते हैं बढ़िया से अच्छे दुकानदार हैं ई हमरे भारत के लाल हैं जब से नयी सरकार बनी है इनकी मर्जी नहीं चली है जिसको ए चाहते थे जनता ने उसको नहीं चुना है तभी से लोकतंत्र खतरे में है यही गाना गा रहे हैं न जाने किससे आजादी मांग रहे हैं ए सी मंच है फाइव star होटल है गरीब किसान की चिंता वाली यहीं आवाज बुलंद है लाइक view का चक्कर है Social network पर बहुत बड़ा business है बबुआ शातिर है, बबुनी बड़ी माहिर है पैसा कमाने की यहां बड़ी गुंजाइश है बदले ज़माने के साथ सबको बदलना है बाजार की ताकत ऐसे ही समझना है Skill कितना जरूरी है यह बात इन्हीं से सीखनी है जो बिके बाजार में वह खेती करनी है अपनी कीमत तुमको अपने हुनर से तय करनी है ई हमरे भारत के होनहार हैं भारत माता के लाल हैं कुछ दिन आराम किया विदेश यात्रा किया शांत...