Posts

madness

Image
 पागलपन  एक पागल   मुझे अक्सर मिल जाता है   वह रोज नयी बात करता है   कल जो कहा था   उसे दुहराता नहीं   जो कल कहा था   वह तो कल की बात थी   आज तो आज की बात होगी   भला जो कल सही था   वह आज कैसे सही हो सकता है   आज कुछ नया खोजेंगे   कुछ नया गढ़ेंगे   यह जो तुम कर रहे हो   वह भी किसी पागल ने ही कहा था   उस वक्त जब वह कह रहा   तब भी तुम सहमत नहीं थे   आज भी वह जो कह रहा है   उससे सहमत होना आसान नहीं है   वह तो पागल ठहरा   तुम जिस चीज को जैसे देखते हो   वह उसे वैसे नहीं देखता   वह कुएं के बाहर रहता है   उसे उड़ान के मायने मालूम है   वह समुंदर का दोस्त है   गहराई से रिश्ता है उसे प्यास लगी है   हर तरफ अथाह पानी है   मगर पी नहीं सकता   समुंदर का साथ ऐसा ही है   उसका खारापन   उसे समुंदर बनाता है   जो उसके साथ होगा उसमें भी नमक का स्वाद रह जाता है   ********** 👇👇👇 clic...