Posts

Yogdan

Image
योगदान  ❤️❤️❤️ बिना शिकायत जो कर सकते हैं बस उतना ही करना है  बिना नाम पूछे, बिना बताए पुराने कपड़े, बर्तन, जूते, चप्पल  जो काम के नहीं तुम्हारे हैं  कोई एक जगह तय कर लो  जहाँ जरूरत मंद आते जाते हों  वहीं रख देना है  कबाड़ से मुक्त हो जाना है  कोई एहसान नहीं किया तुमने  यह ख्याल बहुत जरूरी है  न फोटो लेनी है, न जिक्र करना है  शर्त बस इतनी है, गुमनाम रहना है  जो कर सकते हो, बस उतना ही करना है  ©️Rajhansraju  ******** पुराना शहर  ********** 👇👇👇 click Images ************ हर शहर हर शहर में  एक पुराना शहर  अब भी बरकरार है  वहां वक्त  न जाने कब से ठहरा हुआ है  उसकी उम्र बहुत है  मगर वह बूढ़ा नहीं होता  पूरे शहर की पहचान  उसी से बनती है  अपने शहर को जानना हो तो  पुराने शहर में जाना पड़ता है  ©️Rajhansraju   कोशिश बहुत कुछ जैसा चाहते थे  नहीं हुआ तो क्या हुआ  तुम हो  यही बहुत है  हमारे लिए  मेरी कोशिश जारी है  मैंने हार नहीं...

Teri Galiyan

Image
तेरी गालियां  तुम्हारी तंग गलियों से गुजर कर  जब मैं पहुंचा मुझे एहसास हुआ  तुम्हें कोई दिक्कत नहीं होगी  मेरे घर तक आने में  क्योंकि मेरे घर का रास्ता  इसी तरह की गलियों से गुजरता है मेरा घर भी ऐसा ही है सब चीजें एक जगह न जाने कितने सालों से ऐसे ही दुरुस्त हैं हम सबको  एक दूसरे की आदत हो गई है कोई किसी को  बदलना नहीं चाहता क्योंकि पहले खुद को  बदलना पड़ेगा फिर कमबख्त कौन  यह सिलसिला शुरू करे रोज बदल जाना कोई अच्छी बात तो नहीं है तुम न जाने कब  लौटकर आ जाओ और हम वैसे न मिले जैसा तुम छोड़कर गये थे फिर हमें तुम पहचानोगे कैसे ©️Rajhansraju 🌹🌹🌹🌹🌹 to visit other pages     (1)   (2)     (4)   (5)   (6)     (8)   (10) (11)   (12)   (13)     (15) (16)   (20)   (25)   (33)   (38)   (44)   (50) (60)   (65)   (70) (72)     (80) (90) रिश्तेदार  **** यह जिंदगी का सफर   बड़ा अजब गजब सा है  हमें पता ही नह...