Posts

Mujrim

Image
मुजरिम  तुम रोशनी लेकर यूँ रात में क्यों फिरते रहते हो भला कौन खो गया है जिसकी तलाश में अंधेरे से लड़ते रहते हो यह रोशनी कितनों को रास्ता दिखाएगी  इसका अंदाजा तो नहीं है मगर तुम कहां हो यह सबको बता देगी। इन अंधेरों में रास्ता भटक गए मुसाफिरों के अलावा भी बहुत से लोग घात लगाकर बैठे हैं जिन्हें सिर्फ अपने शिकार से वास्ता है। एक शख्स जुगनू की रोशनी में खोया है रास्ता भूल कर आया हो ऐसा भी नहीं लगता है जाने पहचाने अंधेरे रास्ते जाहिर है कोई पुराना वास्ता है। वह पेड़ भी बूढ़ा हो गया है पहले कई पेड़ साथ हुआ करते थे आज अकेला हो गया है जब सब साथ थे धूप हवा पानी बांटने में लगे थे आज भी अपने हिस्से से ज्यादा कुछ ले नहीं सकता हैं। उसने दामन फैलाया हर तरफ घनघोर अंधेरा है एक जुगनू उसकी हथेली पर है वह मौन है कहां किसकी तलाश में निकला था अभी वह मिला नहीं है उसने जितना आजाद होने की कोशिश की बेड़िया बढ़ती गई उसके चारों तरफ दीवारें खड़ी होने लगी वह रिहाई की बात भला किससे करता उसकी आवाज खुद में घुटने लगी वह रोज अपने चारों तरफ  एक नया पत्थर करीने से गढ़कर लगा देता है रिहाई के रास्ते बंद करता ...

Loktantra

Image
लोकतंत्र  ****** मेरी पार्टी जब तक.. सत्ता में नहीं है लोकतंत्र समझो प्यारे.. खतरे में बहुत है मैं जैसे ही चुनकर सत्ता में आऊंगा हर जगह देखना अपना झंडा लगवाऊंगा भाई भतीजा बेटा बेटी रिश्तेदार सेटल होंगे तभी संविधान बचेगा जब मेरे मन का होगा मेरी पार्टी जब तक सत्ता में नहीं है लोकतंत्र समझो प्यारे खतरे में बहुत है मीडिया का देखो खेल बड़ा निराला है कहीं रामराज कहीं सर्वनाश सारा है छपने छपाने दिखने दिखाने का खेल पुराना है दोनों का सच से नहीं वास्ता केवल पैसा प्यारा है मेरी पार्टी जब तक सत्ता में नहीं है लोकतंत्र समझो प्यारे खतरे में बहुत है लोकतंत्र बचेगा कैसे जब सारा मुफ्त का चक्कर है रेट सही मिल जाए तो सब बिकने को तैयार हैं अपनी जाति धर्म पर तूने सारा वोट डाला है अब शिकायत क्या करना जब राजा उनके भेजा है जयकार करो अब तुम सारी सत्ता मेरी है मेरी पार्टी है सत्ता में मेरा सब सुरक्षित है संविधान और लोकतंत्र की अब चिंता उनकी है जो पार्टी सत्ता में नहीं उनको यह चुनौती है मेरी पार्टी जब तक.. सत्ता में नहीं है लोकतंत्र समझो.. प्यारे, खतरे में बहुत है ©️Rajhansraju  ❤️❤️🌹🌹🌹 मेरा सफर...