Sardarji
सरदार जी जो भारत का अभिमान है सत्य सनातन की शान है हमारी पगड़ी हमारा गुरूर, हमारी जान है गलतफहमी है तो दूर कर लो सनातनी ही पगड़ी बांधे सरदार है ©️Rajhansraju 🌹🌹🌹🌹💐 जय सियाराम जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम जय जय श्री राम जय सियाराम जय जय सियाराम जय सियाराम जय जय सियाराम हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे ए नाम की महिमा ए राम की महिमा वह घट घट में है घट उनमें है मेरा तेरा भेद नहीं है अद्वैत है कोई द्वैत नहीं है पत्थर की मूरत है जो साधना की जरूरत है वो मंदिर में जो आकार है हमको जिसने साकार किया उसी की अभिव्यक्ति है जो मौन साधे सुनता है जिससे कह लें कुछ भी हम कभी माँ कभी पिता सा दिखता है हर हर महादेव, हर हर महादेव हर हर महादेव... कोई छोटा है ना बड़ा यहां पर जो समर्पित है जीवन में वही जान पाया स्वयं को खोज में निकला है जो घर से पाने की अभिलाषा में छोड़ द...