Bal Krishna Rashmika
"बा ल कृष्ण रश्मिका" आप हैं बाल कृष्णा तिवारी पुत्र- स्वर्गीय श्री हरिश्चंद्र तिवारी गांव - सोनाई, ब्लाक - उरुवा, जिला - प्रयागराज के निवासी हैं और आप कवि ह्रदय हैं अर्थात शब्दों का मर्म समझते हैं और उन्हें सही जगह रखना जानते हैं। साथ ही चित्रकला भी अच्छी बना लेते हैं और यह सारे शौक बचपन से रहे हैं तो बचपन से ही शब्दों और रेखाओं को उनकी जगह रखना आता है और जिस आदमी को यह आता है वह निश्चित रूप से चीजों को देखना और परखना जानता है और उसी मर्म को वह यथा स्थान रखता रहता है जिसे हम कविता और चित्रांकन के रूप में देखते रहते हैं। आपके जीवन में संघर्षों की कोई कमी नहीं रही है और अपने सामर्थ्य और हद को पहचानने की ताकत आपको बखूबी आती है और उसी में स्वयं को साधकर अपना और अपनों का निर्माण कैसे किया जाता है आप उसी यात्रा के साक्षी हैं। आप हिंदी साहित्य में परास्नातक, चिंतन, लेखन और वार्ता में पारंगत हैं तो आइए इन्हीं की रचना शीलता से यहां पर परिचित होते... ©️Rajhansraju 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 पूज्य पिता जी 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 पूज्य पिता श्...