Posts

Showing posts from 2025

haq

Image
मुखौटा और चेहरा वह जो कह रहा  है बड़ा अजीब सा  सच्ची बात है  लग रहा अजीब सा  आईना लिए  वह सामने खड़ा रहा  कोई सामने से  गुजरता क्यों भला  सबको मालूम है सच  क्यों जाहिर करे  क्या है क्या नहीं है वह,  हाल ऐसा है  यहां सभी का  चेहरा नहीं मुखौटा है  चेहरा लग रहा है बस जो दावा कर रहा है  सच्चा और अच्छा है  वह चेहरा बेचने का  हुनर जानता है  बाजार में खड़ा है  कीमत चाहता है  न जाने कितने चेहरों से  चेहरा ढक लिया है  रोज उसका नया चेहरा है  वह शख्स दुबारा  किसी को मिलता नहीं है  बहुत दिन तक  यह खेल चलता रहा  बहुरूपियों कि कमी  कहां थी बाजार में  देखते देखते  यह कारोबार चल गया  और भी लोग  आ गए मैदान में  सबको मालूम चल गया  तूंँ वह नहीं है  जैसा सबको दिख रहा  सबकी तरह तूंँ भी  महज दुकानदार है  अब जो कह रहा  वह बड़ा अजीब है  तूंँ आदमी जैसा है,  बस आदमी नहीं है  अभी उसने रोना रोया है...