Posts

Showing posts from October, 2024

Hundred

Image
समुंदर जो तुम्हारी हद और पहुंच में नहीं है  उसे बांधने की कोशिश नाहक कर रहे हो  सोच लो समुंदर बांधने निकले हो  जिसकी कोई पैमाइश नहीं है  समुंदर सच है यह जान लो सपने देखने में कोई बुराई नहीं है  जागती आंखों को  उजाले की आदत पड़ने दो  दिन की हकीकत से  दो चार होने दो  रात आएगी और नींद भी  हसीन सपनों को वहीं रहने दो  ********** 👇👇👇 click Images ************ उन सपनों कि याद  सुबह तक बची रह जाए तो हंसना है  भूल जाए तो अच्छा है  कौन रोज याद रखे इस खयाली दुनिया को सच से रूबरू हो जा  सफर लम्बा है  चल अब कहीं और चलें  जब तुम नदी के किनारे बैठकर  सिर्फ दुनिया की सोचते हो  उसकी तलहटी में जा नहीं सकते  नदी दूर से कितनी समझ आएगी  जिसे सिर्फ देखकर  समझा नहीं जा सकता  उसकी अपनी एक दुनिया है  जिसे नदी ने बनाया  संभाल रखा है  जिसने जिंदगी में  कभी समुंदर देखा नहीं है  किसी ने कोई कहानी  सुना दी है समुद्र की तुम्हें लगता है   तुम बांध लोगे उसे  ...