Posts

Showing posts from July, 2024

Bulbul

Image
    बुलबुल एक बुलबुल उड़ना जिसकी फितरत है गाते गुनगुनाते बात करते पूरे जंगल में घूमा करती है उसे और कुछ नहीं आता बस जिनसे मिली उन्हें जानती है पेड़ के हर डाल से नाता है कोई अनजान सा रिश्ता है उसे ही निभाना चाहती है सूखे पेड़ की वह डाल जो पश्चिम की तरफ है जहां से सूरज ढलता दिखाई देता है साँझ को वहीं देर तलक गुमसुम सी बैठी रहती है उसे मालूम है इस पेड़ के किस्से उसने खुद देखा नहीं पर ध्यान से सुना है इतना बड़ा पेड़ एक दिन में बनता नहीं उसके जैसी न जाने कितने बुलबुल इसी शाख पर जन्मे हैं बुलबुल अपनी उड़ान जानती है वह आसमान को कुछ-कुछ समझती है उसकी तरफ देखकर गाती है फिर खुद पर हंसी आ जाती है हर ऊँचाई उसके सामने शून्य हो जाती है   ©️Rajhansraju नालायक  वह एक सफल आदमी है  उसके बच्चे विदेश में ऊंचे मुकाम पर हैं  हर वक्त उनके चर्चे करता रहता है  कामयाबी के मायने बताता रहता है  यू. एस. जर्मनी के फोटो मोबाइल में है  वह वहां की साफ सफाई  हरियाली पहाड़ नदी की  कहानी सुनाता रहता है  हालांकि वहां कभी गया नहीं  बच्चों को भी आए  एक अरसा हो गया है शुरूआत म