Posts

Showing posts from March, 2024

Yogdan

Image
योगदान  ❤️❤️❤️ बिना शिकायत जो कर सकते हैं बस उतना ही करना है  बिना नाम पूछे, बिना बताए पुराने कपड़े, बर्तन, जूते, चप्पल  जो काम के नहीं तुम्हारे हैं  कोई एक जगह तय कर लो  जहाँ जरूरत मंद आते जाते हों  वहीं रख देना है  कबाड़ से मुक्त हो जाना है  कोई एहसान नहीं किया तुमने  यह ख्याल बहुत जरूरी है  न फोटो लेनी है, न जिक्र करना है  शर्त बस इतनी है, गुमनाम रहना है  जो कर सकते हो, बस उतना ही करना है  ©️Rajhansraju  ******** पुराना शहर  ********** 👇👇👇 click Images ************ हर शहर हर शहर में  एक पुराना शहर  अब भी बरकरार है  वहां वक्त  न जाने कब से ठहरा हुआ है  उसकी उम्र बहुत है  मगर वह बूढ़ा नहीं होता  पूरे शहर की पहचान  उसी से बनती है  अपने शहर को जानना हो तो  पुराने शहर में जाना पड़ता है  ©️Rajhansraju   कोशिश बहुत कुछ जैसा चाहते थे  नहीं हुआ तो क्या हुआ  तुम हो  यही बहुत है  हमारे लिए  मेरी कोशिश जारी है  मैंने हार नहीं...