Loktantra
लोकतंत्र ****** मेरी पार्टी जब तक.. सत्ता में नहीं है लोकतंत्र समझो प्यारे.. खतरे में बहुत है मैं जैसे ही चुनकर सत्ता में आऊंगा हर जगह देखना अपना झंडा लगवाऊंगा भाई भतीजा बेटा बेटी रिश्तेदार सेटल होंगे तभी संविधान बचेगा जब मेरे मन का होगा मेरी पार्टी जब तक सत्ता में नहीं है लोकतंत्र समझो प्यारे खतरे में बहुत है मीडिया का देखो खेल बड़ा निराला है कहीं रामराज कहीं सर्वनाश सारा है छपने छपाने दिखने दिखाने का खेल पुराना है दोनों का सच से नहीं वास्ता केवल पैसा प्यारा है मेरी पार्टी जब तक सत्ता में नहीं है लोकतंत्र समझो प्यारे खतरे में बहुत है लोकतंत्र बचेगा कैसे जब सारा मुफ्त का चक्कर है रेट सही मिल जाए तो सब बिकने को तैयार हैं अपनी जाति धर्म पर तूने सारा वोट डाला है अब शिकायत क्या करना जब राजा उनके भेजा है जयकार करो अब तुम सारी सत्ता मेरी है मेरी पार्टी है सत्ता में मेरा सब सुरक्षित है संविधान और लोकतंत्र की अब चिंता उनकी है जो पार्टी सत्ता में नहीं उनको यह चुनौती है मेरी पार्टी जब तक.. सत्ता में नहीं है लोकतंत्र समझो.. प्यारे, खतरे में बहुत है ©️Rajhansraju ❤️❤️🌹🌹🌹 मेरा सफर...