Posts

Showing posts from January, 2020

Rishte-Naate। Relation। the condition of being related

Image
सख़्त बाप  ********  जैसा कि हर माँ-बाप,  अपने बच्चों के लिए परेशान रहते हैं,  वैसे ही वह बुजुर्ग भी,  उम्र के न जाने कितने पड़ाव,  पार करने के बाद भी,  यह फिक्र करने की आदत,  जाती नहीं।  दुनिया के लिए,  बच्चा कैसा भी लायक-नालायक हो,  बाप की बेबसी कुछ अजीब सी होती है,  हमारे यहाँ,  वह आमतौर पर,  रोता नहीं,  न रोने वाला बाप,  जिसकी इमेज,  एकदम,  "ही मैन" कि तरह होती है,  जो सबसे लड़ सकता है,  जिसका,  कोई मुकाबला नहीं कर सकता,  बच्चों को उनका हीरो खूब भाता है,  इस हीरोगीरी में,  धीरे-धीरे वह रोना भूल जाता है,  हरदम कड़क बना रहता है,  धीरे-धीरे ऐसा होना,  एक जरूरत बन जाती है।  जैसा कि लोग समझते हैं,  एक सख्त बाप,  परिवार की भलाई के लिए,  कितना जरूरी है,  इस भलाई की खातिर,  वह अपनी स्वाभाविक  हँसी-मुस्कराहट,  न जाने कब?  कहाँ छोड़ आत...