Posts

Showing posts from February, 2024

Teri Galiyan

Image
तेरी गालियां  तुम्हारी तंग गलियों से गुजर कर  जब मैं पहुंचा मुझे एहसास हुआ  तुम्हें कोई दिक्कत नहीं होगी  मेरे घर तक आने में  क्योंकि मेरे घर का रास्ता  इसी तरह की गलियों से गुजरता है मेरा घर भी ऐसा ही है सब चीजें एक जगह न जाने कितने सालों से ऐसे ही दुरुस्त हैं हम सबको  एक दूसरे की आदत हो गई है कोई किसी को  बदलना नहीं चाहता क्योंकि पहले खुद को  बदलना पड़ेगा फिर कमबख्त कौन  यह सिलसिला शुरू करे रोज बदल जाना कोई अच्छी बात तो नहीं है तुम न जाने कब  लौटकर आ जाओ और हम वैसे न मिले जैसा तुम छोड़कर गये थे फिर हमें तुम पहचानोगे कैसे ©️Rajhansraju 🌹🌹🌹🌹🌹 to visit other pages     (1)   (2)     (4)   (5)   (6)     (8)   (10) (11)   (12)   (13)     (15) (16)   (20)   (25)   (33)   (38)   (44)   (50) (60)   (65)   (70) (72)     (80) (90) रिश्तेदार  **** यह जिंदगी का सफर   बड़ा अजब गजब सा है  हमें पता ही नह...