Posts

Showing posts from July, 2023

Manipur viral video

Image
....  to मणिपुर   तुम जिंदा नहीं हो तुममे  आदमी होने का दंभ  खोखला है  क्योंकि तुम जिंदा नहीं हो  इतना गिर गए हो  मुर्दा कहलाने लायक नहीं हो  यह जो तुमने किया है  पहली बार नहीं है  ऐसा तो कब से  होता आया है  जगह कौन सी है  क्या फर्क पड़ता है  जरा सा शोर है  फिर सब पहले जैसा हो जाएगा  वह कोई और नहीं  मेरी माँ बहन बेटी है  बस इतनी सी बात समझनी है  जिसकी पहली शर्त यही है  हम जिंदा हों  सोचिए पूरी भीड़ में  एक भी आदमी  आदमी नहीं था  और उनमें कोई  जिंदा नहीं था ©️Rajhansraju    ***** ***************** you are here on  page No  (84) ********** to visit other pages     (1)   (2)     (4)   (5)   (6)     (8)   (10) (11)   (12)   (13)     (15) (16)   (20)   (25)   (33)   (38)   (44)   (50) (60)   (65)   (70) (72)     (80) ***********...