Posts

Ankaha

Image
  अनकहा  लौट आया मैं बिना कुछ कहे  शब्द पड़ने लगे छोटे  दर्द बढ़ने लगा  कहे भी थे जो कभी  सब हो गए अनकहे  रास्ता बढ़ता रहा  घर दूर होता रहा  साथ चलकर भी कहीं  हम अजनबी से रहे  फैलता मैं गया जितना  तुम सिमटते गए उतना  दर्द तुमने कहीं ज्यादा  हाय मुझसे सहे लौट आया मैं  बिना कुछ कहे ©️ सर्वेश्वरदयाल सक्सेना  कांच की बंद खिड़कियों के पीछे  तुम बैठी हो घुटनों में मुंह छुपाए  क्या हुआ यदि हमारे तुम्हारे बीच  एक भी शब्द नहीं । मुझे जो कहना है मैं कह जाऊंगा  यहां इसी तरह अदेखा खड़ा हुआ  मेरा होना मात्र एक गंध की तरह  तुम्हारे भीतर-बाहर भर जाएगा  क्योंकि तुम जब  घुटनों से सर उठाओगी  तब बाहर मेरी आकृति नहीं  यह धुंधलाती शाम  और कांच पर जमी एक हल्की सी भाप  देख सकोगी जिसे इस अंधेरे में  तुम्हारे लिए पिघलकर  मैं छोड़ गया होऊंँगा ©️ सर्वेश्वरदयाल सक्सेना  सब कुछ कह लेने के बाद  कुछ ऐसा है जो रह जाता है  तुम उसको मत वाणी देना  वह छाय...